Sunday, March 13, 2011

..असली मुकाबला अब ...

..कौन बनेगा विजेता..?
इस बार क्रिकेट विश्वकप का आयोजन भारतीय उपमहाद्वीप में हो रहा है और भारत बंलादेश और श्रीलंका इसको मेजबानी कर रहे हैसमय विश्व कप ने अपनी रफ़्तार पकड ली है, दर्शक सभी मैचो  का पूरा पूरा आनंद ले रहे है,विश्व कप के आयोजन से पहले सभी देशो पर भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन अभी तक भारत ने जितने भी मैच खेले है उसको देखते हुए अब दर्शको में संसय की स्थिति बन गयी है क्योकि भारत एक भी मैच उस तरह नही जीता है जिस तरह की उम्मीद भारतीय टीम से की जा रही थी  चाहे बंगलादेश से हो या आयरलैंड से सभी मैचो को जितने के लिए भारत को खासी मशक्कत  करनी पड़ी है,और इस बार ग्रुप बी में उलट फेर वाले पारीणमो ने दर्शको को चौका के रख दिया है चाहे वह इंग्लैंड पर आयरलैंड की जित हो या बंगलादेश की इस ग्रुप में जिस तरह से निष्कर्ष आ रहे है दर्शको को उम्मीद है की आने वाले दिनों में  इस ग्रुप में और चौकाने वाले परिणाम आ सकते है,क्योको भारत, इंग्लॅण्ड,वेस्टइंडीज और अफ्रीका टीम के साथ कुछ न कुछ परेशानी जुडी हुई है,ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया की कमजोर माना जा रहा था क्योकि काफी समय से ऑस्ट्रेलिया के घरेलु मैचो में दबदबा नही रहा है इसलिए  ऑस्ट्रेलियन टीम विश्व कप जीतकर अपने समर्थको की भावनाओ को पूरा करना चाहेगी और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड  पर जित हासिल कर यह साबित कर दिया की अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में विजेता बनने का दमखम है,तो दूसरी तरफ श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम भी पुरे जोश के साथ मैच खेल रही है,ग्रुप ए  में अभी तक जो भी मुकाबले हुए है सबका परिणाम टीम के अनुकूल ही रहा है लेकिन  ग्रुप बी में जो भी मुकाबले हुए है उसमे कोई भी मैच ऐसा नही हुआ है जिसका निष्कर्ष दर्शको को आसानी से मिल गया हो यहा हर एक मैच में दर्शको ने लास्ट बल तक मैच का मजा लिया है लेकिन ग्रुप बी का अब जो भी मुकाबला होना है उसी में पता चलेगा की कौन सी टीम कितनी अच्छी  है क्योको अभी इस टीम में भारत अफ्रीका और वेस्टइंडीज का आपस में मुकाबला है जो को इस ग्रूब से बिजेता के लिए मुख्या रूप से दावेदार  है और भारत का भी असली मुकाबला इन्ही दोनों से है अगर भारत इन दोनों देशो को धुल चटाने में कामयाब हो जाता है तो इस महाकुम्भ में विजेता के लिए दावेदार बन सकता है और भरतीय दर्शको को इन्ही दोनों देशो से होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है तो आइये देखते है भारतीय टीम अपने समर्थको के उम्मीद पर कितना खरा उतरती है और ये १२ तारीख को अफ्रीका और भारत से होने वाले मैच के परिणाम के बाद ही मालूम होगा ..........

1 comment:

  1. बहुत अच्छी पोस्ट, शुभकामना, मैं सभी धर्मो को सम्मान देता हूँ, जिस तरह मुसलमान अपने धर्म के प्रति समर्पित है, उसी तरह हिन्दू भी समर्पित है. यदि समाज में प्रेम,आपसी सौहार्द और समरसता लानी है तो सभी के भावनाओ का सम्मान करना होगा.
    यहाँ भी आये. और अपने विचार अवश्य व्यक्त करें ताकि धार्मिक विवादों पर अंकुश लगाया जा सके., हो सके तो फालोवर बनकर हमारा हौसला भी बढ़ाएं.
    मुस्लिम ब्लोगर यह बताएं क्या यह पोस्ट हिन्दुओ के भावनाओ पर कुठाराघात नहीं करती.

    ReplyDelete